¡Sorpréndeme!

कोरोना के छह माह बाद आज से खुलेंगे स्कूल-मंदिर | School Reopen in Unlock 4.0

2020-09-21 1,820 Dailymotion

MHA Guidelines के अनुसार अनलॉक 4.0 में आज से स्कूल खुल जाएंगे..... संचालकों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं......... हालांकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कुछ स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने पर सहमति जताई तो कुछ ने अभी बंद रखने की बात कही है.... वहीं कुछ जगहों पर मंदिर भी खुल रहे हैं... कोविड-19 की वजह से पूरी तरह से मंदिर खोले जाने पर रोक थी........

#SchoolReopen #Unlock4.0 #SchoolOpeningGuidelines